कासगंज: सोरों जी गंगा घाट पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित, छात्रों ने गंगा घाटों की सफाई की
जिला गंगा समिति द्वारा सोरों जी गंगा घाट पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों और प्रधानाचार्यों ने स्वच्छता अभियान, शपथ, हस्ताक्षर अभियान और रैली में भाग लिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवन का हिस्सा है। गंगा व घाटों की पवित्रता बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।