कटनी नगर: मप्र ड्रॉयवर महासंघ ने कुठला में ड्राइवर की मौत पर निष्पक्ष जांच के लिए किया प्रदर्शन
कुठला क्षेत्र के अविनाश ट्रांसपोर्ट में सीधी निवासी राजेश दुबे का शव 30 मई को फांसी के फंदे पर मिला था परिजनों द्वारा इस घटना को हत्या बताया जा रहा है और आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने की बात कही जा रही है जिसे लेकर मध्य प्रदेश ड्राइवर महासंघ के बैनर तले आज मंगलवार दोपहर 12:30 पर संघ के पदाधिकारी अर्धनग्न होकर एसपी कार्यालय पहुंचे थे।