सबलगढ़: रामपुर कलां के नाऊडांडा में चारा काटते समय सर्पदंश से 18 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत
सबलगढ़ रामपुर कलां के ग्राम पंचायत बामसौली के माजरा नाउडांडां गांव में सर्पदंश से एक 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, युवती भारती कुशवाह पिता हरिलाल कुशवाह अपने घर पर मवेशियों के लिए हरा चारा काट रही थी। इसी दौरान चारे में छिपे सांप ने उसकी उंगली में काट लिया इस दौरान साप के भी दो टूंक हो गये  परिजनो  होस्पीटल लेकर पहुंचे  उसे मृत घोषित किया