सहारनपुर: देश की सबसे बड़ी तीसरी संपत्ति वाला वक्फ बोर्ड वक्फ माफियाओं के हवाले: राष्ट्रीय अध्यक्ष जमीअत हिमायतुल इस्लाम
सोमवार शाम 6:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जमीअत हिमायतुल इस्लाम कारी अबरार जमाल ने कहा वैसे तो सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वोपरि है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है देश की सबसे बड़ी तीसरी संपत्ति वाला वक्फ बोर्ड वक्फ माफियाओं के हवाले है। वक्फ बोर्ड में जिस तरीके से भ्रष्टाचार और माफिया गिरी चल रही है यह यकीनन काबीले मजम्मत है।