आदित्यपुर गम्हरिया: सापड़ा में कलश स्थापना के साथ सात दिवसीय भागवत कथा पाठ शुरू
आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड एक अंतर्गत सापड़ा में सोमवार से कलश स्थापना कर सात दिवसीय भागवत कथा पाठ का शुरू हुआ. मां तुलसी महिला समिति के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के सहयोग से आयोजित अनुष्ठान का पहला दिन सुबह करीब आठ बजे से सुवर्णरेखा नदी से कलश यात्रा निकाल की गयी. इसके पश्चात अनुष्ठान स्थल में स्थापित किया गया. इसमें कथावाचिका देवी द्युति किशोरी माताजी व वृ