रूपवास: गांव निभेरा के पास अनियंत्रित होकर पलटी टमाटरों से भरी गाड़ी
रूपवास क्षेत्र के रूदावल रोड़ पर स्थित गांव निभेरा के पास एक टमाटरों से भरी हुई गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना के बाद गाड़ी में भरे हुए टमाटर सड़क पर फैल गए। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नही हुई। इसके बाद सड़क पर फैले हुए टमाटरों को एकत्रित करके प्लास्टिक की क्रेट में भरा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रूदावल रोड़ पर टमाटरों से भरी एक गाड़ी जा रही थी।