गोरमी: मानहड़ में लगभग 8 लाख रुपये की लागत से मंगल भवन का निर्माण कार्य शुरू
Gormi, Bhind | Nov 22, 2025 मानहड़ में शुरु हुआ मंगल भवन का निर्माण, अब ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा, गोरमी थाना अंतर्गत आने बाले ग्राम पंचायत मानहड़ के श्रीबंखण्डेश्वर धाम मंदिर पर बन रहा मंगल भवन, मंगलभवन का निर्माण होने ग्रामवासियो को मिलेगी बेहतर सुविधा, मध्यप्रदेश शासन की अनुशंसा पर हो रहा निर्माण, निर्माण कार्य आज प्रातः 8 बजे से हुआ प्रारम्भ,लगभग 8 लाख की लागत से बन रहा है मंगलभवन