सीहोर: जिले के ग्राम बिजोरी में समिति ने स्टाप डैमों को किया बंद, किसानों को बोवनी के लिए मिलेगा पानी, जल स्तर भी बढ़ेगा
Sehore, Sehore | Oct 19, 2025 सीहोर: जिले के ग्राम बिजोरी में स्टाप डैमो को किया गया बंद। किसानों को बोवनी के लिए मिलेगा पानी, जल स्तर भी बढ़ेगा। ग्राम बिजोरी में बनाए गए स्टाप डैमो को समिति के द्वारा बंद किया गया है जिससे क्षेत्र के कई किसानों की जमीन को बोवनी के लिए पानी मिलेगा साथ ही जल स्तर भी बढ़ेगा, इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे ग्राम के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।