कटंगी: वन्य प्राणी बाघ को रेस्क्यू करने हाथियों का दल पहुंचा अंबेझरी, कल से होगी ट्रेकिंग
दक्षिण सामान्य वन मंडल बालाघाट के वन परिक्षेत्र कटंगी के अंबेझरी गांव और इसके आसपास के इलाके में अपनी पैठ बना चुके वन्य प्राणी बाघ का रेस्क्यू करने के लिए 03 हाथियों का दल बुधवार की शाम 8 बजे अंबेझरी गांव पहुंच गया है। ग्रामीणों ने जय गणेश के जयकारे के साथ हाथी लेकर पहुंचे वाहनों का स्वागत किया। बाघ ने एक महीने पहले एक व्यक्ति का शिकार किया था।