निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत निवास से कुंडम मार्ग के बीच ग्राम भीखमपुर के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया इधर ऑटो की टक्कर से बाइक सवार मामा की मौत हो गई जबकि भांजा को मामूली चोट आई हुई हैं बताया गया की मामा भांजे भीखमपुर मड़ई घूमने आ रहे थे तभी हादसा हो गया हैं ।