तमनार: तमनार में दर्दनाक हादसा: तालाब में डूबने से एक वर्षीय शावक हाथी की हुई मौत
Tamnar, Raigarh | Nov 27, 2025 तमनार वन परिक्षेत्र के गौरमुड़ी गांव में लगभग एक वर्ष के शावक हाथी की निस्तारी तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया गया कि हाथी देर रात पानी पीते समय फिसलकर तालाब में गिर गया। घटना के दौरान आसपास 34 हाथियों का बड़ा झुंड मौजूद था, जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।