डुमरांव: डुमरांव में नो एंट्री नियम उल्लंघन पर विधायक ने दी चेतावनी, कहा- अनुपालन नहीं हुआ तो डीजी तक करेंगे शिकायत, पुलिस अलर्ट
Dumraon, Buxar | Nov 24, 2025 अनुमंडल मुख्यालय डुमरांव में एनएच-120 पर भारी वाहनों द्वारा नो-इंट्री नियम का पालन नहीं किए जाने से शहर में रोजाना जाम की स्थिति बनती थी। इस समस्या की शिकायत जैसे ही नवनिर्वाचित विधायक राहुल सिंह तक पहुंची, उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए डुमरांव और नया भोजपुर के थाना प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई।