बुढ़ाना: अयोध्या धाम में सुरक्षित मिले बुढ़ाना निवासी भाजपा नेता राजेश संगल, एसओजी टीम को चौथे दिन मिली सफलता
बुढ़ाना निवासी भाजपा नेता राजेश संगल अयोध्या धाम में शुक्रवार को सुरक्षित मिल गए। वो किन्ही कारणों से घर और कारोबार छोड़कर भगवान श्रीराम की शरण में पहुंच गए थे। थे। एसओजी टीम ने कई दिन की भागदौड़ के बाद उन्हें अयोध्या से बरामद कर लिया। बुढ़ाना के व्यापारी संगल मंगलवार को गायब हुए थे। बाइक और मोबाइल लावारिस अवस्था में हुआ था बरामद।