उफरैल वार्ड नंबर दो में शनिवार को आठ बजे पति, सौतन व सास-ससुर के द्वारा मारपीट कर महिला को घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घायल महिला रुबी खातुन ने बताई कि 12 वर्ष पूर्व मो. फरियाद से शादी हुआ था। शादी के मुझे चार बच्चे भी हुआ। लगभग तीन वर्ष पूर्व मेरा पति मो. फरियाद दुसरी शादी कर लिया।