चानन: महेशपुर गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चानन इकाई ने विजयादशमी उत्सव मनाया
मंगलवार की अपराह्न 11:30 बजे राष्ट्रीय RSS की चानन इकाई द्वारा महेशपुर गांव में विजयादशमी उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम के अध्यक्षता देवानंद सिन्हा ने किया जबकि संचालन सोनू कुमार के द्वारा किया. वक्ताओने कहा कि संघ अपने शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन को लेकर समाज के बीच जा रहा है. अपने को संगठित करने की बात कही गई. स्वंय सेवकों द्वारा शस्त्र पूजन किया गया.