गुना के कैंट थाना क्षेत्र की रसीद कॉलोनी में प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत सामने आया। रविवार शाम गणेश रजक और नाबालिग किशोरी रिशिका ने जहर खा लिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन उम्र को लेकर परिवार ने समय मांगा था। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी है, पुलिस जांच में जुटी है।