बैतूल जिले में साइबर अपराध के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सोमवार दोपहर 2:00 बजे बैतूल पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता में इस पूरे मामले पर पत्रकारों को बताया कि फर्जी फर्म, म्यूल बैंक खाते, अवैध सिम कार्ड और ऑनलाइन बेटिंग के जरिए करोड़ों की ठगी करने वाले संगठित गिरोह का बैतूल पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।