सोनीपत: सोनीपत शुगर मिल एप से पानीपत, गोहाना, जींद मिल जुड़ेंगे, घर बैठे मिलेगी गन्ने की जानकारी
सोनीपत जिले के शुगर मिल में चल रही ऑनलाइन एप्लीकेशन का फायदा पानीपत और जींद के किसानों को भी मिल पाएगा। वीरवार दोपहर 1:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनीपत में प्राइस सत्र में शुगर मिल से जुड़े किसान ऑनलाइन अप के माध्यम से अपना टोकन चेक कर सकेगा और अपने आने वाले ट्रैक्टर ट्राली के नंबर के आने के अनुसार ही घर से निकल सकता है। लंबी लाइन का से अब किसानों को