रविवार सुबह 11.30 बजे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खूनी टेक्नो पार्टी मामले में होटल मैनेजर से पूछताछ जारी,नया रायपुर के ऐलसवेयर होटल में चल रही एक हाई-प्रोफाइल टेक्नो पार्टी उस समय हिंसा में बदल गई, जब आपसी विवाद के बाद जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की गई। आरोप है कि राहुल गवली गैंग ने पार्टी में मौजूद शुभम लेखवानी के साथ लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट की,