कलेर: बेलॉव: सोन नदी में डूबे किशोर का शव बरामद, ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से निकाला गया
Kaler, Arwal | Oct 22, 2025 मेवा बिगहा के 15 वर्षीय किशोर की सोन नदी में डूबने से हुई मौत की जानकारी मिलते ही बेलॉव पंचायत के निवासी नाविक गोताखोर सोनू चौधरी, आनंद चौधरी, मनोज चौधरी और अरविंद चौधरी ने नदी में उतरकर खोजबीन शुरू की। घंटों की मशक्कत के बाद उन्होंने किशोर के शव को नदी से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना कलेर थाना को दी, पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है