खैर: खैर पुलिस ने मोहल्ला उपाध्याय से न्यायालय से निकले वारंट के तहत एक वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Khair, Aligarh | Aug 8, 2025 न्यायालय द्वारा एक अभियुक्त के धोखाधड़ी के मामले में वारंट निकले थे।खैर पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को मोहल्ला उपाध्याय से किया गिरफ्तार।अभियुक्त राजीव सोनी पुत्र रमेश चंद वर्मा मोहल्ला उपाध्याय थाना खैर किया गिरफ्तार।खैर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ शुक्रवार की दोपहर 1:00 बजे संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायिक की हिरासत में भेज दिया है।