लखनादौन: ग्राम परतापुर की तीन बच्चों की माँ दीपावली से लापता, पति परेशान
लखनादौन विकासखंड के धूमा थाना अंतर्गत ग्राम परतापुर की रहने वाली तीन बच्चों की मां दीपावली के दिन से गायब हो गई है। तो वहीं इसकी शिकायत पति द्वारा थाने में से की गई है। तो वहीं अब पति पत्नी को खोज खोज कर परेशान हो चला है।