जशपुर: दशहरा त्योहार को परंपरिक तरीके से मनाते आ रहे हैं, राजा की 27वीं पीढ़ी भी मनाती है त्योहार: यश प्रताप सिंह जूदेव
जशपुर रियासतकाल में पीढ़ी दर पीढ़ी त्योहार मनाया जा रहा है। गुरूवार को भी जशपुर रिहायशतकाल के 5 बजे पारम्परिक तरीके से तोहार मनाया है। उन्होंने बताया कि 27 वां पीढ़ी भी उसी तरीक़े से मना रहे है।