शाहनगर: करोड़ों की सड़क खोखली, कार्रवाई अधूरी, पीडब्ल्यूडी की सड़क बाहर से चमकदार, अंदर से बेकार
जिले में करोड़ों की लागत से बनाई गई सड़कें गुणवत्ता विहीन पाई गईं।मिली जानकारी अनुसार भोपाल से आए वरिष्ठ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जांच कर निर्माण कार्य को लगभग 40% घटिया बताया था। निरीक्षण के दौरान जिला स्तर के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की बात भी कही गई, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाल दी गई है।