सिंगोली: ग्राम थड़ोद में अतिवृष्टि से मूंगफली की फसल बर्बाद, अधिकारियों ने सर्वे नहीं किया तो किसान ने चलाया रोटावेटर
सिंगोली क्षेत्र में अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों में मूंगफली ऐसी फसल है जिसमें दाना ही नहीं बन पाया, और फसल जमीन में ही बर्बाद हो गई। ग्राम थड़ोद में एक किसान ने मुआवजे की आस में फसल सर्वे करवाने के लिए जब अधिकारियों का लंबा इंतजार किया। लेकिन जब सर्वे के लिए अधिकारी नहीं पहुंचे तो परेशान किसान ने मंगलवार को खेत में रोटावेटर चलाकर फसल को रौंद दिया।