पूर्व प्रधान सईदुल हसन की शिकायत पर डीएम अनुज सिंह ने एसडीएम सदर को जांच सौंपी है। गांव में घुमंतू बनकर रह रहे इन संदिग्धों के नाम विधानसभा वोटर लिस्ट में पहले से दर्ज हैं। मैपिंग में कुछ ने दूसरे जिलों का विवरण दिया है। प्रशासन अब इनके दस्तावेजों और मूल निवास की गहनता से जांच कर रहा है। गुरुवार 5:00 बजे जानकारी दी है।