डेरा गोपीपुर: देहरा में सामान से भरा ट्रक कल देर रात अनियंत्रित होकर निजी होटल की बाउंड्री तोड़कर अंदर घुसा
सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक देहरा में कल देर रात एक ट्रक सामान से भरा हुआ अनियंत्रित होकर निजी होटल की बाउंड्री को तोड़कर अंदर जाकर घुसा। इस घटना से होटल में अफरा तफरी मच गई।गनीमत यह रही कि ट्रक के परिसर में घुसने से कुछ ही मिनट पहले करीब 60 लोगों का एक ग्रुप होटल से खाना खाकर निकला था। ट्रक अगर कुछ मिनट पहले आया होता तो जान माल का नुकसान हो सकता था।