श्री खाटूश्यामजी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शनिवार शाम को लवकुशनगर में स्थानीय लोगों द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाम 4 बजे से शुरू हुए इस धार्मिक कार्यक्रम में भजन संध्या का आयोजन किया गया। खाटूश्यामजी के भजनों पर आधारित इस भक्तिमय संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग शामिल हुए और पूरा माहौल भक्ति से सराबोर हो गया।