बालोद: कोहंगाटोला में भव्य झांकी के साथ रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन, दो दिवसीय कार्यक्रम में 20 टीमों ने दी प्रस्तुति
Balod, Balod | Sep 15, 2025 पितृ पक्ष के मातृ नवमी पर ग्राम कोहंगाटोला में दो दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। नव ज्योति नव युवक मंडल के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने मिलकर आयोजन किया। आकर्षक झांकियों और राम नाम की गूंज ने पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया।