तुलसीपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 189 जोड़ों का विवाह सम्पन्न, नवविवाहित जोड़ों को मिला प्रशासन का आशीर्वाद
तुलसीपुर के एम.डी.एस. रॉयल रिजॉर्ट में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 189 जोड़ों का विवाह भव्य, रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, सीडीओ हिमांशु गुप्ता तथा अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।