इकौना: गिलौली में खलिहान की जमीन पर बने पंचायत सचिवालय का जेसीबी की मदद से हुआ ध्वस्तीकरण
सोनवा थाना क्षेत्र के गिलौली में प्रशासन ने जेसीबी की मदद से अवैध जगह पर बने पंचायत सचिवालय को ध्वस्त करवा दिया। दरअसल यह कार्रवाई राजस्व विभाग और पुलिस टीम की निगरानी में की गयी। बताया जा रहा की गांव का पंचायत सचिवालय खलिहान की भूमि पर बना था, जिस पर यह ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई की गई।