बदलापुर: बदलापुर तहसील समाधान दिवस में बेरोजगार युवक की अनोखी मांग, SDM को लिखा- मुझे बदलापुर का CO बना दो! पत्र हुआ वायरल
बदलापुर तहसील समाधान दिवस में आज़मगढ़ जिले के आदममऊ निवासी इंद्रमणि चौहान ने एसडीएम योगिता सिंह को प्रार्थना पत्र देकर खुद को सीओ बदलापुर बनाने की मांग की। युवक ने बीएससी व एमए की डिग्रियां, पहचान पत्र और बैंक पासबुक की प्रतियां भी संलग्न कीं। एसडीएम ने प्रार्थना पत्र प्रभारी निरीक्षक को निस्तारण हेतु मार्क कर दिया।