पीपलू: ग्राम ढूंढिया में सहोदरा नदी में भरा पानी, किसान नहीं कर पा रहे रबी फसल की बुवाई
Peeplu, Tonk | Nov 3, 2025 पीपलू उपखंड क्षेत्र ग्राम ढूंढिया निवासी किसान परिवारों कि करीब 80 बीघा जमीन सहोदरा नदी के दूसरे किनारे पर स्थित है।सहोदरा नदी में निर्मित एनिकट के चलते रास्ते में पानी भरा हुआ है।इसके चलते किसान परिवार अपनी जमीन में बुवाई नहीं कर पा रहे हैं।