कासगंज: तीन दिन बाद भी एटा के नहर में डूबे युवक का शव नहीं मिला, पीएसी की फल्ड यूनिट कर रही तलाश
सदर कोतवाली क्षेत्र के हजारा नहर में डूबे एटा के युवक का तीन दिन बीत जाने के बाद भी शव नहीं मिला है। दरअसल 8 जनवरी को एक युवक हजारा नहर पुल पर बाइक खड़ी करके हजारा नहर में कूद गया था। बाइक से युवक की शिनाख्त एटा जिले के गांव नगला पोता निवासी कबीर के रूप में हुई थी। पीएसी की फ्लड यूनिट लगातार युवक की नहर में तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।