गया ज़िला के डोभी में प्रॉपर बस स्टैंड नहीं होने के कारण आज भी बस सड़क किनारे ही खड़ा कर सवारी का उतार चढ़ाव किया जाता। आपको बतादें की डोभी NH-2 से जुड़ा है। और डोभी से होकर कई राज्य के लिए देर रात तक गाड़ी खुलती है। लेकिन यहाँ पर प्रॉपर बस स्टैंड नहीं होने से सवार किसी दुकान या रोड किनारे खड़े होकर बस का इंतेज़ार करते रहते हैं। साथ ही शौचालय की भी कोई व्यवस्था नहीं