शिकोहाबाद: सोफीपुर में सूफी शाह के 807वें उर्स पर सूफी खानकाह ऐसोसिएशन ने चादर पेश कर श्रद्धांजलि अर्पित की
सोफीपुर में सूफी शाह के 807वें उर्स पर सूफी खानकाह एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह फैसल मियां ने सोमवार शाम 5 बजे करीब चादर पेश कर दरगाह पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे और सूफी संत की शिक्षाओं पर अमल करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोहम्मद अर्सलान कई लोग मौजूद रहे।