कटनी नगर: IAS संतोष वर्मा के बयान पर बवाल, सुभाष चौक में ब्राम्हण समाज ने फूंका पुतला
भोपाल में आयोजित अजाक्स सम्मेलन में IAS संतोष वर्मा के ब्राम्हणों की बेटियों पर दिया गया बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज शुक्रवार दोपहर 12 बजे ब्राम्हण समाज की महिलाएं और विप्र बंधु बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और महिलाओ ने सतोष वर्मा के पोस्टर पर जुते बरसाए जिसके बाद उनका पुतला फूंक सरकार से उन्हें बर्खास्त करने मांग की है। वरना उग्र प्रदर्शन होगा।