झाझा: गणेशी मंदिर समीप उलाय नदी पर बने डायवर्जन पर बारिश का खतरा, जलस्तर बढ़ने से डायवर्जन हुआ कमजोर
Jhajha, Jamui | Sep 17, 2025 तीन प्रखंडों को जोड़ने वाले बरमसिया पुल को जर्जर स्थिति के कारण ध्वस्त कर उलाय नदी पर 6 करोड़ 25 लाख की लागत से नए पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। आवागमन के लिए ग्रामीण कार्य विभाग ने नदी पर अस्थायी डायवर्जन बनाया, लेकिन मंगलवार की बारिश से यह कमजोर पड़ गया। बुधवार की दोपहर 2 बजे वाहन चालकों ने बताया कि डायवर्जन पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे कभी भी हाद