सासाराम: मनरेगा में भ्रष्टाचार का आरोप, करसेरुआ में बिना काम निकासी की गई
मनरेगा में भ्रष्टाचार का आरोप, करसेरुआ में बिना काम निकासी रोहतास के सासाराम प्रखंड करसेरुआ गांव में मनरेगा योजना में बिना कार्य के फर्जी हाजिरी व निकासी का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।