कैलारस: PCEE के निरीक्षण के बाद कैलारस से सबलगढ़ के बीच काम तेज़ी पर, कमियाँ दूर, जल्द चालू होगी ट्रेन
कैलारस। PCEE के निरीक्षण के बाद कैलारस से सबलगढ़ के बीच काम को तेज कर दिया है। जानकारी के अनुसार विगत दिनो हुए निरीक्षण में इलेक्ट्रिक लाइन का निरीक्षण किया गया। जिसे लेकर कुछ कमियां रह गई थी उन्हे दूर करने के लिए टावर वैगन यान से लगातार कार्य किया जा रहा है, और जल्द ट्रेन को सबलगढ़ से ग्वालियर के लिए चालू किया जाएगा। खबर आज 25 नवंबर को शाम 5:00 बजे बनाई है।