तेतरिया: राजेपुर थाना पुलिस ने नरहा टोला बूथ 411 और महमदपुर मझौलिया बूथ 307 से एक-एक फर्जी मतदाता को किया गिरफ्तार
राजेपुर थाना क्षेत्र के नरहां टोला मतदान केंद्र संख्या 411से फर्जी मतदान करते अरविंद कुमार एवं महमदपुर मझौलिया मतदान केंद्र संख्या 307 से नीतीश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में उक्त जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष कुमार सौरभ ने मंगलवार को शाम 6 बजे बताया कि फर्जी मतदान करने के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।