झालरापाटन: सोयतकलां की युवती की संदिग्ध मौत, परिजनों ने युवक पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया
झालावाड़ के सीमावर्ती सोयत कलां कस्बे में रविवार को एक 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने दोपहर 12 बजे युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले शनिवार को युवती के परिजनों ने गुराडिया गांव के एक युवक पर उसे भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए सोयत थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।