छोटीसादड़ी: छोटीसादड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन, पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत
छोटीसादड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रविवार को पंथ संचलन का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासनबद्ध तरीके से पथ संचलन निकाला। संचलन में बैंड की धुन पर कदमताल करते स्वयंसेवकों ने संघ की एकता और अनुशासन का संदेश दिया। पथ संचलन संघ विद्या निकेतन विद्यालय से प्रारंभ हुआ। पथ संचलन नगर के धोलापानी दरवाजा, बड़ीसादड़ी दरवाजा,से निकला।