रतलाम: चौकी धराड़ और साइबर सेल टीम ने नलकुई गांव के पास से 50 पेटी अवैध शराब पकड़ी, आरोपी फरार
Ratlam, Ratlam | Sep 16, 2025 बिलपांक थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस चौकी धराड़ एवं साइबर सेल की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जप्त की है। पुलिस द्वारा बताया की पुलिस सहायता केंद्र धराड़ पर ड्यूटी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप में दो व्यक्ति अवैध शराब बीयर लेकर नलकुई भाटी बडोदिया रोड पर खड़े हैं।