बालाघाट: पूर्व सांसद कंकर मुंजारे लापता, समर्थकों ने जताई साजिश की आशंका, मुख्यमंत्री का करने वाले थे घेराव
जिले की राजनीति में बुधवार को बड़ा घटनाक्रम सामने आया जहां पूर्व सांसद कंकर मुंजारे बीती रात से लापता बताए जा रहे हैं। बुधवार सुबह करीब 11 बजे उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो जारी कर जानकारी दी है। गौरतलब है कि पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने गत दिवस स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता आयोजित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री का घेराव करने वाले थे।