केसरिया: केसरिया पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो वारंटी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
केसरिया पुलिस अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो वारंटी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया। गिरफ्तार वारंटियों में कुशहर निवासी नीरज कुमार और लोकनाथ सिंह शामिल हैं। इसके अलावा कांड के आरोपी बिजधरी कान्ही निवासी जलू राय उर्फ अनिल राय तथा मारपीट मामले के आरोपी बैरिया निवासी सुंदेश्वर राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।