पालोजोरी: आधी तूफान से किसानों को भारी नुकसान, पेड़ों से आम झड़े
आधी तूफान से किसानों का हुआ भारी नुकसान। बगान में पेड़ से आम झड़े शनिवार शाम आई आंधी तूफान में पालोजीरी किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है। वही ग्रीन मैदान स्थित आम बगान , फार्म नवाडीह बगान में लगभग 10 क्विंटल आम झड़ गए। किसानों का कहना है कि आंधी से काफी नुकसान हुआ है। मुआवजा के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन देंगे।