भरतपुर: बयाना थाना क्षेत्र में कार की टक्कर में बाइक सवार ताऊ और भतीजा हुए घायल
बयाना थाना क्षेत्र में कार की टक्कर में बाइक सवार ताऊ भतीजा हुए घायल। घायलों को इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल में कराया भर्ती। घायलों ने बताया कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चला रोंग साइड से मारी टक्कर। भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र में एक तेज गति से कार चला रहे कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सामने से आ रहे बाइक सवार ताऊ भतीजा को टक्कर म