चितरपुर: छोटकी पोना में 24 दिव्यांगों के बीच उनकी जरूरत की मुफ्त सामग्री का वितरण किया गया
चितरपुर प्रखंड के छोटकी पोना गांव में शनिवार को वृद्ध एवं दिव्यांगों के बीच में उनके जरुरत का सामग्री का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस दौरान 24 लोगों के बीच में सामग्री बांटा गया। मुकेश खरवार एवं प्रमिला देवी ने बताया कि वैसे वृद्ध महिला एवं पुरुष जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है, उन्हें कमर का बेल्ट, घुटने का बेल्ट, व्हीलचेयर आदि दिया गया।