घुमारवीं: रूकमणी कुंड जलस्रोत आस्था, संस्कृति और धार्मिक विश्वास का प्रतीक: मंत्री राजेश धर्माण
रूकमणी कुंड जलस्रोत आस्था, संस्कृति और धार्मिक विश्वास का प्रतीक: मंत्री राजेश धर्माणीने आज औहर में रीयल टाइम पेयजल गुणवत्ता निगरानी प्रणाली का तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया लोकार्पण किया और उन्होंने कहा कि यह पवित्र रूक्मणी कुंड के जल को पिएंगे राहगीर, यह आधुनिक प्याऊ बनेगा जल संरक्षण का प्रतीक।